Army Agniveer Bharti 2023: अगर आप भी कर रहे हैं सेना में जाने की तैयारी तो पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर,हुआ यह बड़ा बदलाव

0

भारतीय सेना में जाने के इच्‍छुक युवाओं के लिए जरूरी खबर है। इस बार अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, अब अधिकारी रैंक की तरह ही अग्निवीर व जूनियर कमीशन आफिसर तक की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी।

कामन इंट्रेस एक्जाम (सीईई)

कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा का नाम कामन इंट्रेस एक्जाम (सीईई) रखा गया है। भारतीय सेना ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

पहले ऑनलाइन टेस्ट में होना होगा पास

ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता (पीईटी) व तीसरे व अंतिम चरण में मेडिकल यानी चिकित्सा जांच से गुजरना होगा। तीनों चरणों में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम चयन सेना भर्ती के लिए होगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर कराना होगा पंजीकरण

रजिस्ट्रेशन

सेना की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि आनलाइन लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट ‘ज्वाइन इंडियन आर्मी’ पर अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण की यह प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू हो गई है, जो कि आगामी 25 मार्च तक जारी रहेगी।

रजिस्ट्रेशन के दौरान इन बातों को रखें ध्यान

इसमें अभ्यर्थी को अपनी शैक्षिक योग्यता, आयु व अन्य जरूरी प्रमाण पत्रों की जानकारी भरनी होगी। खास बात यह कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं के लिए 500 रुपये शुल्क भी निर्धारित किया गया है। इसमें से 50 फीसद यानी 250 रुपये भारतीय सेना और 250 रुपये अभ्यर्थी वहन करेगा।

यह शुल्क आनलाइन पंजीकरण कराने के दौरान ही जमा करना होगा। साथ ही लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए प्राथमिकता वाले पांच परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा। सेना भर्ती के लिए पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों के लिए आनलाइन लिखित परीक्षा देशभर के 170 से 180 परीक्षा केंद्रों पर 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कराई जाएगी।

यह होगा सेना भर्ती का दूसरा चरण

इसके बाद सेना भर्ती का दूसरा चरण होगा। लिखित परीक्षा में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को इस चरण में संबंधित क्षेत्र के आर्मी रिक्रूटमेंट आफिस की ओर से निर्धारित स्थान पर शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी लंबाई, दौड़, सीने की चौड़ाई, चिनअप आदि के लिए बुलाया जाएगा।

Previous articleखस्ताहाल सड़कों का शीघ्र पूर्ण करें मरम्मत कार्यः डॉ.धन सिंह रावत
Next articleइस बार भीषण गर्मी में पावर कट छूटाएगा पसीने, पढ़िए पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here