गुड़ न्यूज़ः ICMR की रिपोर्ट, हॉटस्‍पॉट की एक-तिहाई आबादी कोरोना संक्रमण से खुद हुई ठीक

0

Covid-19 serological survey report: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का प्रकोप किस हद तक है, इसका पता लगाने के लिए एक सर्वे किया गया था। उसकी शुरुआती रिपोर्ट आ गई है।

नई दिल्लीः देश की आबादी का एक बड़ा हिस्‍सा कोरोना वायरस इन्‍फेक्‍शन के बाद अपने-आप ठीक हो चुका है। यह बात सामने आई है इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ताजा सर्वे में। आबादी के भीतर कोरोना की पहुंच और असर का पता लगाने के लिए यह सीरोलॉजिकल सर्वे किया गया था। अंग्रेजी अखबार न्‍यू इंडियन एक्‍सप्रेस ने अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट के शुरुआती नतीजे छापे हैं। इसके मुताबिक, हाटस्पॉट शहरों की एक-तिहाई आबादी में संक्रमण फैला था। यह मरीज खुद-ब-खुद रिकवर हो गए। उनके शरीर से ऐंटीबॉडीज मिली हैं। सर्वे की शुरुआती रिपोर्ट कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय से साझा की गई है।

  • हाइलाइट्स
  • देश में कोरोना के असली असर का पता लगाने के लिए ICMR ने कराया था सीरोलॉजिकल सर्वे
  • 24 जिलों से कलेक्‍ट किए गए थे 24 हजार सैंपल, शरीर में ऐंटीबॉडी का लगाना था पता
  • हॉटस्‍पॉट्स की एक-तिहाई आबादी में मिले ऐंडीबॉडीज, मतलब इन्‍फेक्‍शन के बाद रिकवर हो चुके
  • प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपी गई शुरुआती रिपोर्ट, अभी 8 जिलों के डेटा का एनालिसिस बाकी

ब्‍लड सीरम में मौजूद थीं ऐंटीबॉडीज
ICMR के सीरोलॉजिकल सर्वे में देश के 70 जिलों से करीब 24 हजार लोगों के सैंपल लिए गए थे। सीरो सर्वे में, खास ऐंटीबॉडीज की पहचान के लिए ब्‍लड सैंपल लिए जाते हैं। इस बार टेस्‍ट IgG ऐंटीबॉडीज का पता लगाने के लिए था जो SARS-CoV-2 से लड़ती हैं। यह इन्‍फेक्‍शन के 14 दिन बाद शरीर में मिलने लगती हैं और महीनों तक ब्‍लड सीरम में रहती हैं। ICMR ने पाया कि हाई केसलोड वाले जिलों के कई कंटेनमेंट एरियाज में 15 से 30 फीसदी आबादी को इन्‍फेक्‍शन हो चुका है।

क्या है सीरो सर्वे या ऐंटीबॉडी टेस्‍ट?
ब्‍लड सैंपल का ऐंटीबॉडी टेस्‍ट बड़ी अहम जाानकारी देता है। इससे शरीर में ऐंटीबॉडीज का पता चलता है, जो बताती हैं कि आप वायरस के शिकार हुए थे या नहीं। ऐंटीबॉडीज दरअसल वो प्रोटीन्‍स हैं जो इन्‍फेक्‍शंस से लड़ने में मदद करती हैं। सीरो सर्वे के लिए पुणे के नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरॉलजी (NIV) की बनाई कोविड कवच एलिसा किट्स इस्‍तेमाल की गई हैं।

Previous articleशोधः चावलों पर पड़ रहा बढ़ते कार्बन डाइ ऑक्साइड का असर, पोषक तत्वों में कमी
Next articleऐतिहासिक फैसलाः दो राजधानियों वाला राज्य बना उत्तराखंड, गैरसैंण होगी समर कैपिटल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here