उत्तराखंड : मेधावी स्टूडेंट्स को अब हर महीने मिलेगी स्कॉलरशिप, ये है योजना

0

देहरादून : सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। मेधावी स्टूडेंट्स को 600 रुपये लेकर 3000 हजार रुपये तक की स्कॉलरशिप मिल सकती है। शिक्षा विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के मुताबिक इसके लिए 100 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया जाएगा।

इस पर सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।सरकार छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने और ड्रॉप आउट को कम करने के लिए छात्रवृत्ति योजना लाने जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कक्षा 6 और 8 वीं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली जाएगी।

इसके आधार पर उनका चयन किया जाएगा। जबकि 10 वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं का बोर्ड परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। 10 वीं और 12 वीं में हर ब्लॉक के परीक्षा में शामिल हुए श्रेष्ठ 10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक कक्षा छह के छात्र-छात्राओं को 600, 7 वीं के छात्रों को 700, 8 वीं के छात्रों को 800, 9 वीं के छात्रों को 900, 10 वीं के छात्रों को 2000, 11 वीं के छात्रों को 2500 और 12 वीं के मेरिट के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को हर महीने 3000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। 12 वीं के छात्र-छात्राओं को जो छात्रवृत्ति दी जाएगी वे तीन साल तक के लिए मिलेगी।

Previous articleउत्तराखंड : अब बाइक से अस्पताल पहुंचेंगे मरीज, जल्द चलेगी बाइक एंबुलेंस!
Next articleउत्तराखंड: वाहन खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा; 22 वर्षीय युवक की मौत, अन्य घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here