समूह-ग भर्ती और जेई पदों के लिए अब नहीं होंगे इंटरव्यू

0

उत्तराखंड में समूह-ग की भर्ती परीक्षा को लेकर सीएम धामी ने बड़ा बयान दिया है। हल्द्वानी आभार रैली में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2008 में समूह ग की परीक्षा में इंटरव्यू की व्यवस्था खत्म कर दी गई थी, लेकिन यह व्यवस्था पूरी तरह खत्म नहीं हुई थी। सरकार ने फैसला किया है कि समूह ग में इंटरव्यू व्यवस्था पूरी तरह खत्म होगी।

जेई पदों के लिए भी साक्षात्कार की व्यवस्था नहीं होगी। यह व्यवस्था सभी तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर लागू होगी। इसके अलावा उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था होगी वहां पर न्यूनतम 40% और अधिकतम 70% थी अंक देने की व्यवस्था रहेगी इससे अधिक अंक देने पर संबंधित बोर्ड को उसका कारण भी बताना होगा।

प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया में शत प्रतिशत पारदर्शिता लाने के लिए समूह ‘ग’ की सभी परीक्षाओं एवं तकनीकी व गैर तकनीकी पदों में साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त की जाएगी।

Previous articleमुख्य सचिव ने की खाद्य प्रसंस्करण संवर्धन रणनीति पर चर्चा
Next articleमेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट रखना अनिवार्य, धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिये निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here