कोरोना संक्रमणः केरल देश का पहला राज्य, जहां सालभर तक लागू रहेंगे दिशानिर्देश

0

कोरोण संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार लगातार गाइडलाइन जारी कर महामारी को काबू में करने कवायद कर रही है। तो वहीं राज्य भी अपनी ओर इस पर नियंत्रण के प्रयास में जुटें हैं। इस बीच केरल सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशानिर्देशों को सालभर तक लागू करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लाए गए सुरक्षा नियम एक साल तक लागू रहेंगे। लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। 

केरलः कोरोना संक्रमण को देखते हुए केरल सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में जारी दिशानिर्देश 31 जुलाई 2021 तक लागू रहेंगे। ऐसा करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है। सरकार द्वारा निर्देशित दिशानिर्देशों के तहत प्रदेश में किसी भी प्रकार की सामाजिक सभा, प्रदर्शन, जुलूस समेत किसी भी भीड़ जुटाने वाले कार्यक्रम बिना संबंधित अधिकारी की लिखित अनुमति के आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। अनुमति मिलने पर भी ऐसे कार्यक्रमों में 10 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं होगी। 

नए आदेश के तहत लोगों को अगले साल 31 जुलाई तक कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना होगा। इसमें सभी स्थानों पर मास्क पहनना और छह फुट की सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार इस दौरान विवाह कार्यक्रमों में जहां 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी, वहीं अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने को इजाजत दी गई है।

Previous articleकोरोना संक्रमणः रूस से आगे निकला भारत, अब तीसरे नंबर पर
Next articleराज़नीतिः पीएम के लद्दाख दौरे की शरद पवार ने की तारीफ, नेहरू से की तुलना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here