होली के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के एक परिवार की सारी खुशियां उजड़ गईं। दिल्ली के कंझावला सड़क हादसे की तरह ही हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार गाड़ी का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। यहीं नहीं, टक्कर मारने के बाद चालक सड़क पर गंभीर रूप से घायल लड़की को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने चालक को दबोचा
बता दें कि हल्द्वनी में होली के दिन एसयूवी टाटा सफारी चालक ने लड़कियों के टू-व्हीलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर मारने के बाद एसयूवी चालक सड़क पर लड़की को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। इस दौरान सड़क हादसे में एक लड़की की मौक पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल लड़की जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। मृतका की पहचान हर्षिता वर्मा हुई है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर एसयूवी को भी कब्जे में लिया है। सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों थाने में जमकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया।
एसयूवी के पीछे लिखा ‘पुलिस’
हल्द्वानी पुलिस ने सड़क हादसे के बाद टाटा सफारी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार को भी जब्त कर लिया गया है। गाड़ी के पिछले शीशे में इंग्लिश में ‘पुलिस’ का भी स्टीकर लगा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि चालक क्या पुलिसकर्मी है या चालक ओर किसी गाड़ी चला रहा था। हालांकि, हैरानी की बात कि गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस ने देर शाम तक चालक का नाम व पता मीडिया के साथ शेयर नहीं किया।
पलभर में उजड़ी खुशियां
हर्षिता के परिजनों को सड़क हादसे पर यकीन ही नहीं हो रहा है। सड़क हादसे में हर्षिता की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा है। पड़ोसी भी परिजनों को दिलासा देने के लिए घर पहुंच रहे हैं। घर में पड़ोसियों की भीड़ के साथ सभी की आंखें हर्षिता का याद कर नम हो रहीं हैं।
फ्रेंड को उसके घर छोड़ने जा रही थी हर्षिता
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर लगभग 1:00 बजे करीब हर्षिता वर्मा अपने घर आई थी। घर में खाना खाने के बाद हर्षिता अपनी फ्रेंड नव्या को उसके घर छोड़ने दुपहिया वाहन पर जा रही थी। टू-व्हीलर सवार दोनों लड़कियां जैसे ही हीरा नगर केवीएम स्कूल के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार टाटा सफारी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद टाटा सफारी चालक बिल्कुल भी नहीं रुका। सड़क हादसे के बाद कार के आगे सड़क पर गंभीर रूप से घायल गिरी हर्षिता को कार चालक रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। सड़क हादसे के बाद लोगों ने गंभीर रूप से घायल हर्षिता को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी हर्षिता
आपको बता दें कि हर्षिता दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है। वर्क फ्रॉम होम के चलते वह अपने घर हल्द्वाीन में थीं। हर्षिता के पिता संजीव वर्मा पेपर मिल स्वामी है। वह रूपनगर में परिवार संग रहते हैं। पुलिस ने टाटा सफारी कब्जे में ले ली है। एसएसआई विजय मेहता ने बताया चालक को गिरफ्तार कर लिया है।