यहा हुआ बड़ा हादसा; निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरा, 17 मजदूरों की मौत

0

मिजोरम के सैरांग में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया।  यहां साइरांग के पास एक अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे ब्रिज गिर गया, इस हादसे में 17 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह घटना आइजोल से लगभग 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के आसपास हुई, जब साइट पर निर्माण कार्य चल रहा था। अभी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है, क्योंकि घटना के समय कथित तौर पर 35-40 से अधिक लोग साइट पर मौजूद थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, मलबे से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। कई अन्य अभी भी लापता हैं।

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए हर मृतक के परिजन को पीएमएमआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

उधर, मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने एक्स (औपचारिक रूप से ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘आइजोल के निकट सायरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया। अभी तक कम से कम 15 श्रमिकों की मौत, बचाव कार्य जारी है। इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं’।

Previous articleचारधाम यात्रा सीजन में बढ़ा सॉलिड वेस्ट, घोड़े-खच्चरों से होने वाली गंदगी भी बनी बड़ी चुनौती, ऐसे होगा समाधान
Next articleCrime News: चार जिलों में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली शातिर महिला गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here