यहां 40 लोगों से भरी बस पलटी, एक की मौके पर मौत, 28 घायल

0

काशीपुर में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां फैक्ट्री के श्रमिकों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई। हादसे में एक श्रमिक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक महिला, पुरुष श्रमिक घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।

एक श्रमिक की मौके पर मौत 

बता दें कि आज सुबह काशीपुर में रामनगर रोड स्थित एसपीएनजी फैक्ट्री के श्रमिकों को रामनगर से एक बस लेकर जा रही थी, उसी समय धनोरी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में मौके पर ही एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि हादसे में दो दर्जन से अधिक महिला, पुरुष श्रमिक घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय काशीपुर लाया गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर के तहसीलदार तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।

बस में 40- 42 श्रमिक थे सवार

बताया जा रहा है कि बस में करीब 40- 42 श्रमिक सवार थे। घायल श्रमिकों में रुखसाना पत्नी नवाब जान निवासी प्रतापपुर, मीनू पत्नी उदल सिंह निवासी चिलकिया, बसंती पत्नी रवि सिंह निवासी चिलकिया, मीना पत्नी आलम सिंह रावत पीरूमदारा, पूजा महेंद्र सिंह , अर्चना पत्नी जितेंद्र कुमार पीरूमदारा, सत्येंद्र पुत्र चंचल सिंह पीरूमदारा चंद्रपाल पुत्र महिपाल पीरूमदारा, सुनीता पत्नी राजेंद्र राम नगर, भगवती पुत्री सुरेश चिल्किया टांडा समेत कई लोग घायल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Previous articleयहां नदी के तेज बहाव के बीच फंसी हरिद्वार जा रही बस, मची चीख पकार
Next articleजाको राखे साईंया मार सके ना कोय! उफनते नाले में बहने के बाद भी सही सलामत बची छात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here