ऋषिकेश में एक होटल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दोस्तों पर हत्या का आरोप, केस दर्ज

0

ऋषिकेश में एक होटल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए रायपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है।
बता दें कि रायपुर का रहने वाला सिद्धांत त्यागी ऋषिकेश के एक होटल में काम करता था। 8 मई को उसे सैलरी मिली तो सिद्धांत के दोस्तों ने पार्टी मांगी। सिद्धांत ने अपने सभी दोस्तों को पार्टी दी। सभी दोस्तों ने रातभर पार्टी की, लेकिन सुबह जब दो दोस्तों करण और आदित्य की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि सिद्धांत बेहोश पड़ा था। आदित्य ने इसकी जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर आपातकालीन सेवा के जरिए सिद्धांत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद सिद्धांत के परिजनों ने उसके दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक सिद्धांत के परिजनों ने रायपुर थाना पुलिस ने उसके दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। परिजनों ने दोस्तों पर ओवरडोज देकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का यह भी आरोप है कि सिद्धांत की मौत 8 मई की रात को ही हो गई थी, लेकिन उसके दोस्तों ने यह बात किसी को नहीं बताई। पुलिस कार्रवाई हुई और उसे भी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक का मोबाइल व अन्य सामान कब्जे में ले लिया है।
रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि घटना रायपुर थाना क्षेत्र के दोनाली इलाके की है। इस मामले में सिद्धांत के मामा मनोज पांडे ने पुलिस में शिकायत की है। उनका कहना है कि 8 मई को सिद्धांत को उनके होटल से सैलरी मिली थी। इस पर उनके दोस्त आदित्य ने उन्हें पार्टी के लिए बुलाया। इस कार्यक्रम को सभी ने गुपचुप तरीके से रखा। आदित्य, करण, सिद्धांत और उनके दोस्त दोनाली में आदित्य के घर पर थे। मनोज पांडे ने आरोप लगाया कि करण और आदित्य ने जानबूझकर सिद्धांत को ड्रग ओवरडोज दिया। जब वह बेहोश हो गया तो उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया।

 

Previous articleचारधाम यात्रा पड़ावों पर मिलावट का खेल, पनीर में डिटर्जेंट मिलाकर कर रहे श्रद्धालुओं की सेहत से खिलवाड़
Next articleदेवभूमि की बेटी का यूपी की राजनीति में बजा डंका, लखनऊ की बनी मेयर, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here