देहरादून में यहां सुबह-सुबह हुआ भीषण अग्नीकांड, गारमेंट्स की दुकान जलकर खाक

0

देहरादून के सहसपुर बाजार में सुबह एक जूते चप्पल व गारमेंट्स की दुकान में आग लग गई। दुकान संचालक की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया। दमकल कर्मियों ने दुकान के ऊपर कमरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब 45 मिनट के बाद कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, सहसपुर बाजार में राजेंद्र पाल की शिव फुटवियर एंड गारमेंट्स नाम से किराए की दुकान है। दुकान संचालक का परिवार दुकान के पीछे ही रहता है। शुक्रवार सुबह दुकान से अचानक धुआं उठने लगा। राजेंद्र पाल बाहर आए तो दुकान में आग लगी थी। दुकान संचालक ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर आकर आग को बुझाना शुरू किया। दमकल कर्मियों ने तीन दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया।

Previous articleअब उत्तराखंड के युवाओं को PCS बनने के लिए नहीं करना पड़ेगा सालों का इंतजार, आयोग को यह है प्लान; पढ़ें
Next articleLokSabha Election 2024: जल्द होगा लोकसभा चुनाव का आगाज, कल होगा तारीखों का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here