आफतः भू-स्खलन से चारधाम यात्रा प्रभावित, बदरीनाथ व गौरीकुंड हाईवे बंद

0

रुद्रप्रयाग : मानसून के दूसरे दिन भी भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण प्रदेशभर में 138 सड़कें बंद हो गई। इनमें से 92 को खोल दिया गया था। जबकि, अब भी 46 सड़कें पूरी तरह से बंद हैं। बदरीनाथ और गौरीकुंड हाईवे भी बंद हो गए।

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग सिरोहबगड में भूस्खलन से बंद हो गया है। जिसके चलते देजिमांडा छातिखाल मार्ग से वाहनों का संचालन हो रहा है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर सोनप्रयाग में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि तीन यात्री घायल हो गए। वही, खराब मौसम को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक केदारनाथ को रोक दिया गया गया। सुबह 8 बजे तक 990 यात्री ही धाम रवाना हुए।

गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश से बदरीनाथ राजमार्ग सिरोहबगड़ और गौरीकुंड हाइवे नौला पानी में बंद हो गए। चमोली जनपद में भी देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से जिले में 12 ग्रामीण संपर्क मार्ग जगह-जगह मलबा आने से बंद है। नंदानगर, पोखरी, देवाल, थराली विकासखंडों में कई सड़कें मलबा आने से बंद पड़ी है।

Previous articleसावधानः प्रदेश में मानसून का कहर, दरकने लगे पहाड़
Next articleहेल्थ: स्वास्थ्य मंत्री ने दी कोरोनेशन अस्पताल को आईसीयू की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here