उत्तराखंड में बीते रोज से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रुकरुक बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देहरादून में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश हुई। बारिश होने के कारण उमस से राहत मिली तो मालदेवता क्षेत्र में तेज वर्षा के कारण मालदेवता के पीएनबी खाले के पास धनोल्टी चंबा मार्ग जाने वाले मार्ग पर भारी मलबा आ गया है। वहीं मलबा आने के कारण राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
बता दें कि प्रदेश में अभी भी 27 जुलाई तक मौसम विभाग ने अधिकतर इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। यानी कि गर्मी से दो दिन और राहत मिलने वाली है तो कहीं बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।