हादसाः ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, भूस्खलन की चपेट में आये तीन लोगों की मौत

0

ऋषिकेशः ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तड़के सुबह एक भीषण हादसा हो गया। कौडियाला-व्यासी के बीच सड़क चैड़ीकरण से लौट रही 01 जेसीबी और 01 पोकलैंड पर पहाड़ी से अचानक भारी मालवा आ गया। जिसमें जेसीबी ऑपरेटर प्रभात, जेसीबी ऑपरेटर राजेश पुत्र बचनलाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी पठानकोट, पंजाब, और पॉकलैंड चालक संजीव कुमार पुत्र बृजभूषण, उम्र 40 वर्ष, निवासी पठानकोट, पंजाब की दबने से मृत्यु हो गयी है।

पुलिस के मुताबिक सड़क चैड़ीकरण कार्य में लगे एक कंपनी के जेसीबी और पोकलैंड मशीन को उनके ऑपरेटर काम से वापस लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान कोडियाला के पास अचानक पहाड़ से भारी मालवा आ गया। इस हादसे में दोनों मशीनें ऑपरेटर सहित नदी की ओर खाई में गिर गई और मलबे में दबने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई।

मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि ब्यासी चैकी पुलिस द्वारा थाने पर सूचना मिली कि चैकी से लगभग 4 किलोमीटर आगे कौड़ियाला की ओर एमएमके कंपनी की जेसीबी और पोकलैंड मशीन अपना काम खत्म कर अपनी साइट पर वापस आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि ये लोग मशीन समेत सड़क से नीचे खाई की ओर गिर गए। इस सूचना पर एसएसआई रमेश कुमार सैनी मय फोर्स एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम, स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा शव को निकाला जा रहा है।

Previous articleसीमा विवादः बातचीत से बात नहीं बनी तो लद्दाख में हो सकती है सैन्य कार्रवाही: CDS रावत
Next articleकोरोना ब्रेकिंगः श्रीनगर में मिला कोरोना पाॅजिटिव, गोला बाजार सील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here