हादसाः मसूरी में पार्किंग के दौरान खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 3 घायल

0

मसूरीः उत्तराखंड में अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। लेकिन, कई बार ऐसे हादसे भी हो जाते हैं, जिनके बारे में सोचकर यह ऐहसास होता है कि क्या ऐसे भी हादसे हो सकते हैं। ऐसा ही एक हादसा मसूरी में हुआ है। यहां धनोल्टी मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट के बगल में गाड़ी पार्क करने के दौरान गाड़ी बैरिकेटिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई।

इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। मसूरी पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात स्कॉर्पियों में सवार पांच लोग धनोल्टी जा रहे थे।

इस दौरान चालक धनोल्टी में कैसेल रेस्टोरेंट पर गाड़ी पार्क कर रहा था। अंधेरे में आगे जगह का अंदाजा न होने के कारण गाड़ी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इससे दुर्घटना में हरपाल सिंह (46) पुत्र स्व. तेज सिंह पंवार, दिलीप सिंह पंवार (48) पुत्र स्व. भगवान सिंह पंवार निवासी कंडीसौड़ विकोल, टिहरी गढ़वाल की मौत हो गई।

जबकि, वीरेंद्र सिंह (36) पुत्र शूरवीर सिंह, दीवान सिंह पंवार (54) पुत्र अव्वल सिंह पंवार निवासी कंडीसौड़ विकोल, टिहरी गढ़वाल व विजय लाल (40) स्व. संतू लाल निवासी धरासू उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

Previous articleबुनियादी शिक्षा के लिये प्रेरणास्त्रोत है आदर्श विद्यालय कपकोट: डॉ. धन सिंह रावत
Next articleआरोपः BJP सांसद Pratap Sarangi का फूटा सिर, Rahul Gandhi पर लगाया धक्का देने का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here