हादसा: बदरीनाथ हाईवे पर फोरलेन पुल गिरा, 14 घायल अस्पताल में भर्ती

0

ऋषिकेश: बदरीनाथ हाईवे पर एक निर्माणाधीन फोरलेन पुल गिरने से 14 श्रमिक घायल हो गए हैं। घायलों को पुल के मलबे से निकाल कर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार मजदूरों की हाताल गंभीर बताई जा रही है। आॅल वेदर रोड़ निर्माण के तहत फोर लेन पुल पर कार्य चल रहा था जो अचानक भरभरा कर गिर गया।

ऋषिकेश से 25 किलोमीटर दूर गूलर के समीप यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक पुल पर रविवार को लेंटर डालने का काम चल रहा था। अचानक शटरिंग में कुछ गड़बड़ी आ जाने के कारण पुल भरभरा कर गिर गया। पीडब्‍यूडी एनएच खण्ड श्रीनगर इस पुल को बना रही है। हादसे के बाद 14 मजदूरों को निकाल लिया गया है। जिन्‍हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती करा दिया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता मृत्युंजय शर्मा के मुताबिक 45 मीटर के इस पुल के एक हिस्से का काम पूरा हो चुका था। दूसरे हिस्से पर लेंटर डाला जा रहा था। तभी पुल की शटरिंग में गड़बड़ी आ जाने से पुल ढह गया। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस पैकेज में राज श्यामा कंस्ट्रक्शन कंपनी काम कर रही है। जबकि भारत सरकार ने अयोलिजा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को कंसल्टेंसी एजेंसी नियुक्त किया है। कंसल्टेंसी कंपनी की निगरानी में काम होता है। कंपनी की ओर से काम में गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं की गई थी।

Previous articleगंगा एस्केप चैनल: त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पिछली सरकार के शासनादेश को किया निरस्त
Next articleकोरोना अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना केस 71 हजार पार, आज 466 मरीज मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here