हादसाः पैराग्लाइडिंग ट्रायल के दौरान बिगड़ा संतुलन, हादसे का शिकार हुआ पैराग्लाइडर

0

कोटद्वारः नयारघाटी में पैराग्लाइडिंग ट्रायल के दौरान एक पैराग्लाइडर दुर्घटना का शिकार हो गया। दरअसल पैराग्लाइडर उडान भरने के बाद लैंडिंग कर रहा था लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह तेजी से जमीन पर गिर गया। इस दौरान पैराग्लाइडर को गंभीर चोटें आई है। उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

आपको बता दें कि नयार घाटी के बिलखेत में पैराग्लाइडिंग ट्रायल चल रहा था, इसी दौरान लैंडिंग करते समय एक पैराग्लाइडर शुभांग शरण रतूड़ी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे अन्य साथी निकटवर्ती द हंस फाउंडेशन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रशासन ने उसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेज दिया। हंस अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एचएस मिन्हास ने बताया कि पैराग्लाइडर्स की कमर में चोटें आई हैं। बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया है।

कोरोना संकट के चलते लम्बे समय से बंद पड़े साहसिक पर्यटन को हाल ही में राज्य सरकार ने शुरू करने के निर्देश दिये। जिसके बाद सूबे के विभिन्न क्षेत्रों में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों ने जोर पकड़ लिया है। सूबे में रविवार को खासी तादाद में पर्यटक पहुंचे। जगह-जगह पर्यटकों की भरमार देखने को मिली। पर्यटकों के लौटने से होटल व्यवसायी से लेकर साहसिक पयेटन से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार ने सही फैसला लिया है। अब जल्द ही प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में तेजी देखने को मिलेगी। जिससे राज्य को काफी फायदा होगा।

Previous articleमौसमः सूबे में बदला मौसम का मिजाज, बदरीनाथ में सीजन का पहला हिमपात
Next articleबड़ी ख़बरः स्वास्थ्य विभाग में 1351 पदों पर होगी नियुक्ति, चयन आयोग ने शुरू की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here