एक्सीडेंटः सड़क दुर्घटना में बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष सहित युवा भाजपा नेता की मौत

0

चमोलीः बदरी-केदार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप चैहान की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों भाजपा नेता कर्णप्रयाग में आयोजित पार्टी बैठक के बाद घर लौटते समय सड़क हादसे के शिकार हुए। पुलिस का कहना है कि शनिवार देर शाम भनेरपाणी के पास कार खाई में गिर जाने से यह हादसा हुआ। दोनों की मौत की पुष्टि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने की। 

पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल (63) और सलूड़ निवासी व भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप चैहान (40) दोनों कार में सवार थे। शाम करीब सात बजे उनकी कार पीपलकोटी के नजदीक भनेरपाणी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। आसपास के ग्रामीणों ने आवास सुनी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन खतरनाक चट्टान होने के कारण अंधेरे में कुछ पता नहीं चल पाया। काफी प्रयास के बाद भी घटनास्थल का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा था। सुबह पुलिस एसडीआरएफ को लेकर मौके पर पहुंची। रस्सियों के सहारे एसडीआरएफ के जवानों ने खाई में उतरने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

उसके बाद बदरीनाथ हाईवे के दूसरी तरफ से अलकनंदा नदी को पार करके एसडीआरएफ टीम ने खाई में जाने का प्रयास किया। जब मोहन प्रसाद थपलियाल रविवार दोपहर तक घर नहीं पहुंचे तो आशंका जताई गई कि उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। वहीं जिलाधिकारी स्वति एस भदौरिया का कहना है कि देर शाम तक रेस्क्यू जारी था। पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल का शव चट्टानों के बीच अटका है। रात होने के कारण अभी रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया है। सोमवार सुबह फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।

मोहन प्रसाद थपलियाल और कुलदीप चैहान की मौत की सूचना पर भाजपा नेता भनेरपाणी पहुंचने लगे। जोशीमठ, पीपलकोटी, गोपेश्वर, चमोली सहित अन्य जगह से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुुुंच गए। देर शाम तक रेस्क्यू चलने तक वह मौके पर ही रहे। वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल सहित कई भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया।

Previous articleविवादित बयान: फारूख अब्दुल्ला बोले, चीन की मदद से लागू करेंगे आर्टिकल-370
Next articleशांतिकुंज प्रकरणः दुष्कर्म मामले में डाॅ. प्रणव पंड्या को क्लीन चिट, पुलिस को नहीं मिला कोई सबूत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here