आखिर क्याों कांग्रेसी नेताओं ने लगाए सीएम धामी जिंदाबादे के नारे?

0

भाजपा और कांग्रेस के बीच हमेशा छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिलता है। लेकिन हरिद्वार में एक अनोखा और रोचक मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस की मेयर और पार्षद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे।
दरअसल, अतिक्रमण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त रवैए के बाद हरिद्वार नगर निगम मेयर, अपने पति और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सहित कांग्रेसी पार्षदों के साथ नगर निगम की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने पहुंचीं। यहां नगर निगम की जमीन पर बिना अनुमति के टिन शेड लगाकर किये जा रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। वहीं अतिक्रमण हटाने से पहले मेयर प्रतिनिधि और कांग्रेसी पार्षदों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए खुद ही फावड़े लेकर टीन शेड हटाने शुरू कर दिए।

मेयर अनीता शर्मा ने बताया कि नगर निगम की जमीन पर कब्जा किया गया था। कई बार पत्र दिये जाने पर भी क्षेत्र के भाजपा पार्षदों द्वारा कब्जाधारियों को सह दी जाती रही है। इस कारण निगम के अधिकारी अतिक्रमण हटाने नहीं आ रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कहा गया है कि सरकारी जमीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उधर, मुख्यमंत्री के जिंदाबाद के नारे लगाए जाने पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर अच्छा कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री किसी पार्टी के नहीं, पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। इसलिए उनकी जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं।

Previous articleराजकीय अस्तपालों में एकसमान होंगी पंजीकरण व जांच दरें
Next articleगर्मी में पावर कट बढ़ाएगा मुश्किलें, आज इतने घंटे रहेगी बिजली गुल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here