देहरादून। उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और ट्रेन को लेकर विरोध होना भी शुरू हो गया है। ऐसे में रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। देहरादून में लोको पायलटों ने अपनी नाराजगी जताई और वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे आकर नारेबाजी की।
दरअसल, उनका कहना है कि गाड़ी का ट्रायल उनसे कराया गया लेकिन अब पायलट की जिम्मेदारी दिल्ली के स्टाफ को दी गई है। देहरादून रेलवे के लोको पायलटों का कहना है कि उनके साथ धोखा किया गया है। उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा कि ये गाड़ी देहरादून स्टाफ के पायलटों द्वारा संचालित कराई जाए। आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस में सभी स्टाफ देहरादून रेलवे का है जबकि लोको पायलट दिल्ली स्टाफ से रखे गये हैं।