देहरादूनः उत्तराखंड के सात जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, चंपावत, देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है।
मानसून की दस्तक
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 28 और 29 जून को होने वाली बारिश के साथ ही मानसून दस्तक दे देगा। इसके बाद पूरे प्रदेश में 30 जून और एक जुलाई को भी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक दो और तीन जुलाई को भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्क रहें लोग
पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन को देखते हुये लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है। साथ ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा न करने की सलाह दी है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।