अलर्टः उत्तराखंड हाईकोर्ट में बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश, कोर्ट ने जारी की अधिसूचना

0

नैनीतालः कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुये उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। उच्च न्यायालय ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, वकीलों और पक्षकारों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मास्क लगाए बिना हाईकोर्ट में प्रवेश नहीं मिलेगा। हाईकोर्ट ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

इधर राज्य सरकार ने भी कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये कमर कर दी है। हालांकि प्रदेश में फिलहाल कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संदिग्धों के सैंपलों की जांच की गई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिछले तीन दिनों में लिए गए सैंपल में राज्य में प्रतिदिन दो से तीन संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन रविवार को कोई मामला संक्रमण का नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते दिनों प्रदेश भर में कुल सात संक्रमित मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 28 है। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में है।

Previous articleमयूर विहार चौकी पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
Next articleअल्मोड़ा: मिड डे मील में ‘जातिवाद का जहर’, दलित बच्चे को अलग बैठाए जाने का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here