देहरादून से चलने वाली सभी ट्रेनें पैक, 350 के पार पहुंचा वेटिंग का आंकड़ा

0

त्योहारी सीजन में देहरादून से दूसरे राज्यों की ओर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून से चलने वाली सभी ट्रेनें फुल हो गई हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, और पूर्वांचल जाने वाले लोगों को आसपास के स्टेशनों हरिद्वार, रुड़की से भी टिकट ही नहीं मिल पा रहे हैं। हालात यह हैं कि अप्रैल तक ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।

कई ट्रेनों में वेटिंग साढ़े तीन सौ के पार पहुंच गई है। सर्वाधिक वेटिंग दून एक्सप्रेस में चल रही है। उपासना एक्सप्रेस में भी वेटिंग का आंकड़ा 200 के पार है। देहरादून से मुजफ्फरपुर जाने वाली एक्सप्रेस में वेटिंग ढाई सौ के पार और योगनगरी ऋषिकेश अहमदाबाद एक्सप्रेस में भी यही हाल है।

सभी ट्रेनें पैक होकर चल रही हैं। देहरादून से सीधे टिकट नहीं मिल पाने पर लोग टैक्सी या अन्य स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। उधर, बसों में हालात अभी सामान्य नजर आ रहे हैं।

परिवहन निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि बसों के 20 फीसदी अतिरिक्त फेरे लगाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन, इस बार यात्री होली के करीब आने का इंतजार नहीं कर रहे, सामान्य तौर पर यात्री होली से पहले ही गंतव्य को रवाना हो रहे हैं। इससे बसों में यात्रियों की भीड़ नहीं दिख रही।

Previous articleUKPSC की कनिष्ठ सहायक परीक्षा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- सरकार पर पेपर बेचने का नया तरीका किया इजाद
Next articleउत्तराखंड के इन गांवों के लोग होली में रंगों से खाते हैं खौफ, सदियों से नहीं मनाया त्योहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here