गोपेश्वरः तीन दिन पहले अनुशासनहीनता के चलते बर्खास्त हुई दो महिला कर्मियों के मामले में नया मोड़ आया है। बर्खास्त महिला कर्मियों ने डीपीओ पर गंभीर अरोप लगाये हैं। जिसके व्हाट्सएप चैट भी सोशल मीडिया में तैर रहे हैं। महिला कर्मियों का आरोप है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उनसे शराब और 50 हजार रूपये की डिमांड की। जिसके हाट्सएप चैट भी उनके पास सुरक्षित है। 14 जुलाई को जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार की रिपोर्ट पर डीएम स्वाति एस भदौरिया ने महिला शक्ति केंद्र में तैनात महिला कल्याण अधिकारी हिमानी व पैरामेडिकल स्टाफ पूनम नेगी की सेवा समाप्ति के आदेश दिए थे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्मिकों पर उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना व साथी कार्मिकों के साथ अभद्रता का आरोप लगाया था। वहीं, अब बर्खास्त महिला कर्मियों ने डीपीओ पर कथित तौर पर पैसे व शराब मंगाने के साथ ही मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। इधर, डीपीओ संदीप कुमार ने बर्खास्त महिला कर्मचारियों के सभी आरोपों को निराधार बताया। वहीं जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने इस मामले में कहा कि उन्होंने इस संबंध में डीपीओ से बात की। जिस व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट को लेकर आरोप लगाया जा रहा है, वह फेक और बनावटी है। वहीं उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी।