अमेरिका: जीत के करीब पहुंचे बाइडन

0

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 निर्वाचक मंडल मतों के करीब पहुंच गए हैं। बाइडन ने विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर अपनी बढ़त मजबूत बना ली है। दूसरी तरफ राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का अगले चार वर्षों के लिए दोबारा राष्ट्रपति बने रहना मुश्किल होता जा रहा है। ट्रंप कुछ राज्यों में बाइडन की जीत को कानूनी तौर पर चुनौती देने पर विचार कर रहे हैं। चुनाव के दो दिन बाद भी अब तक बाइडन और ट्रंप में कोई भी जीत दर्ज करने के लिए आवश्यक मत हासिल नहीं कर पाएं हैं। हालांकि इन चुनाव में अहम माने जाने वाले राज्यों विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर बाइडन 264 के आंकड़े पर पहुंच गए है। ट्रंप को अब तक 214 निर्वाचक मंडल मत हासिल हुए हैं।

मौजूदा राष्ट्रपति की राह मुश्किल हो गई है क्योंकि 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें चार शेष बचे ‘बैटलग्राउंड’ राज्यों पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया और नेवाडा में जीत हासिल करनी होगी। बैटलग्राउंड उन राज्यों को कहा जाता है, जहां रुझान स्पष्ट नहीं होता है। स्पष्ट जीत के लिए 538 निर्वाचक मंडल सदस्यों में से विजेता बनने के लिए कम से कम 270 निर्वाचक मंडल मतों की आवश्यकता है।

अभी लाखों वोटों की गिनती होनी है और बाइडन को पहले ही 7.1 करोड़ से अधिक मत मिल चुके हैं, जो अमेरिकी इतिहास में सर्वाधिक है। बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह चुनाव में जीत दर्ज कर पाएंगे। उन्होंने कहा, अगर जीतता हूं तो मैं एक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शासन करूंगा। जब हम जीतेंगे तो कोई लाल राज्य या नीला राज्य नहीं होगा, केवल संयुक्त राज्य अमेरिका होगा। ट्रंप अभियान दल ने जॉर्जिया, मिशिगन और पेन्सिलवेनिया में मुकदमे दर्ज कराए हैं और विस्कॉन्सिन में मतों की फिर गिनती किए जाने की मांग की है।

ट्रंप ने बुधवार को अपने आवास पर ही ज्यादा समय बिताया। उन्होंने ट्विटर पर कई महत्त्वपूर्ण राज्यों में जीत का दावा किया। ट्रंप के अभियान प्रबंधक बिल स्टीफन ने कहा कि राष्ट्रपति कई काउंटियों में अनियमितताओं का हवाला देते हुए विस्कॉन्सिन में फिर से मतगणना कराए जाने का औपचारिक रूप से अनुरोध करेंगे।

Previous articleकोरोना का कहर: पौड़ी में 84 स्कूलों पर संक्रमण की मार, 80 टीचर्स संक्रमित
Next articleकोरोना अपडेट: राज्य में आज कोरोना से 09 की मौत, 473 पाॅजिटिव मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here