देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने साहसिक फैसलों से हमेशा जनता और केंद्र का दिल जीता। फिर चाहे वह गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने वाला निर्णय हो या फिर देवस्थानम बोर्ड के गठन का फैसला। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हमेशा क्षेत्रीय, जातीय और दलगत राजनीति से उठकर प्रदेश हित में फैसले लिये। उनके फैसले बताते हैं वह प्रदेश हित में बड़ा फैसला लेने से कतई भी नहीं हिचकिचाते। यहीं कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके निर्णय लेने और उन्हें पूरा करने के कौशल से प्रभावित है। इस बात का जिक्र खुद पीएम मोदी ने आज एक उद्घाटन समारोह के दौरान किया। पीएम ने त्रिवेंद्र के फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कई साहसिक निर्णय लिए और उत्तराखंड ने उनके नेतृत्व में बड़े लक्ष्य हासिल किये जो उनके सकंल्प को दर्शाता है।

पीएम को गंगा की फिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नमामि गंगे के अंतर्गत उत्तराखण्ड में 521 करोड़ रूपये की सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित अन्य परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपने मन की बात प्रदेशवासियों के साथ साझा की। उन्होंने कहा गंगा मायके में दूषित हो रही थी लेकिन अब गंगा निर्मल बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि मां गंगा हमारे सांस्कृतिक वैभव और आस्था से तो जुड़ी ही है, साथ ही लगभग आधी आबादी को आर्थिक रूप से समृद्ध भी करती है। नमामि गंगे मिशन, नई सोच और नई एप्रोच के साथ शुरू किया गया। यह देश का सबसे बडा नदी संरक्षण अभियान है। मोदी ने कहा कि उत्तराखण्ड में नमामि गंगे के अंतर्गत लगभग सभी प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं और राज्य में 6 साल में सीवेज ट्रीटमेंट की क्षमता को 4 गुना कर दिया गया है।
त्रिवेंद्र की तारीफ
उद्घाटन समारोह के दौरान जब पीएम मोदी संबोधित कर रहे थे उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के तौर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐसे निर्णय लिये जो प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रावत में निर्णय लेने का अद्भुत कौशल है वह जब संकल्प लेते हैं तो उसे शिद्दत से पूरा करते हैं। मोदी ने बताया कि कैसे जल जीवन मिशन में उत्तराखण्ड सरकार एक कदम आगे है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल का लक्ष्य लिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एक कदम आगे बढ़कर केवल एक रूपए में पानी का कनेक्शन देने का बीड़ा उठाया है। पीएम मोदी ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र का यह फैसला उन्हें उदार और फिक्रमंद राजनतेता के तौर पर प्रदर्शित करता है।
कोरोना काल में बांटे कनेक्शनः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के दृढ़ संकल्प की तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक ओर समूची दुनियां कोरोना से भयग्रस्त है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश को कोरोना से बचाने के साथ-साथ 50 हजार परिवारों को पानी का कनेक्शन भी उपलब्ध करा गये। पीएम ने कहा कि वह एक साथ कई मोर्चों पर डटे हुए हैं जो कि उनके संकल्प को दर्शाता है। पीएम मोदी ने कहा कि 2022 तक हर घर नल से जल देने का लक्ष्य रखा है लेकिन अगर त्रिवेंद्र सिंह ने ठाना है तो वह समय से पहले इस योजना से लोगों को लाभान्वित कर लेंगे।

त्रिवेंद्र ने जताया पीएम का आभार
इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के चिन्हित 16 नगरों हेतु स्वीकृत 19 योजनाओं में से 15 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। शेष कुम्भ से पहले पूरी हो जाएंगी। प्राथमिकता के इन नगरों में चिन्हित किए गए 135 नालों में से 128 टैप किए गए हैं शेष को कुम्भ से पहले टैप कर लिया जाएगा। गंगा नदी के कैचमेंट एरिया में जो कार्य कराए गए हैं, उनका लाभ आने वाले समय में अवश्य मिलेगा। गंगा जी की निर्मलता और अविरलता के लिए प्रधानमंत्री जी के भगीरथ प्रयासों के परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। यहां तक की गंगा मे डाल्फिन और महाशिर मछलियां भी पुनः दिखने लगी हैं। गंगा के किनारे आर्गेनिक खेती व औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। हरिद्वार कुम्भ में गंगा का जल आचमन योग्य जो सकेगा।