रघुनाथ कनेरी
नंदप्रयाग के पास हिल कटिंग के चलते पहाड़ी के दरकने से तीन ब्लाॅकों में ब्लैक आउट की आशंका बनी हुई है। दरअसल बद्रीनाथ राजमाग पर निर्माण कार्य के दौरान पहाड़ी के टूटने से क्षेत्र में विद्युत सप्लाई करने वाला 66 केवी का एक टावर खतरे क जद में आ गया है। जिसके कभी भी गिरने की आशंका बनी है। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और उत्तराखंड ऊर्जा निगम विद्युत टावर को बचाने में जुटे हैं। लेकिन लगातार बारिश इसमें बाधा बनी है।
चमोलीः चारधाम सड़क परियोजना के तहत नंदप्रयाग में चल रहे हिल कटिंग से चमोली जिले के जोशीमठ, दसौली और घाट ब्लाॅक में लंबे समय के लिए विद्युत आपूर्ति ठप हो सकती है। हिल कटिंग के चलते क्षेत्र को सप्लाई होने वाली 66 केवी विद्युत लाइन का एक टावर पहाड़ी दरकने से खतरे की जद में आ गया है। जिसके गिरते ही पूरे इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाएगी। हालांकि टावर को बचाने के लिए एनएच की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं।
- हाइलाइट्स
- बदरीनाथ हाईवे पर चल रहा रोड़ कटिंग का कार्य
- चार धाम सड़क परियोजना के अंतर्गत हो रहा कार्य
- सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है यह परियोजना
- नंदप्रयाग के पास हिल कटिंग से दरकी पहाड़ी
- पहाड़ी के टाॅप पर 66 केवी का विद्युत टाॅवर
- पहाड़ी दरकने से टावर को खतरा, बारिश बनी बाधा
- टावर गिरने से चमोली के तीन ब्लाॅक होंगे विद्युत से वंचित
- सड़क परियोजना से कई गांव के संपर्क मार्ग बाधित
बारिश बन रही बाधा
विद्युत टावर को बचाने के लिए एनएचआईडीसीएल पहाड़ी का ट्रिटमेंट करने जुटा है लेकिन बारिश इसमें बाधा बन रही है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी और ज्यादा दरकने लगी है। जिससे कभी भी विद्युत टावर गिर सकता है। पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटने से पहाड़ी का ऊपरी हिस्सा कमजोर पड़ गया है। जिससे पर लगाया गया 66 केवी की लाइन का टावर कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। टावर के धराशाही होने पर जिले के जोशीमठ, दशौली और घाट ब्लाॅक में करीब 15 दिनों के लिए विद्युत आपूर्ति ठप हो जाएगी। ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि यहां करीब 1 किमी नई लाइन का निर्माण किया जाएगा जिसमें लंबा वक्त लग सकता है।
हाईवे कटिंग से कई गांव प्रभावित
नंदप्रयाग में हिलेरी पार्क के पास चल रहे सड़क कटिंग से कई गांव प्रभावित हुए है। वहीं ग्राम पंचायत सेम के धनकुण्ड का संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके साथ ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति चार दिन से ठप पड़ी है। स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान के माध्यम से नेशनल हाईवे प्राधिकरण को इस बारे में अवगत करा दिया है। लेकिन प्राधिकरण द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं करने पर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी को लिखित में दी है। वहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि नेशनल हाईवे पर रोड़ कटिंग से गांव का रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कते हो रही है। वहीं प्रधान का कहना है कि गांव में चार दिन से विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ी है। बरसात में बिजली न होने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है।