कोटद्वार: भारतीय सेना द्वारा कोटद्वार में आयोजित 14 दिवसीय भर्ती रैली शुरू हो गई है। कौड़िया स्थित विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप में पहले दिन उत्तरकाशी जिले के आठ तहसीलों से 2744 युवाओं ने अपना दमखम दिखाया। 1600 मीटर की दौड़ के दौरान मात्र 522 युवा ही सफल हो पाये। बाकी 2,222 युवा दौड़ने में नाकाम रहे।
सेना भर्ती अधिकारी कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि भर्ती रैली के पहले दिन उत्तरकाशी जनपद के पुरोला, मोरी, राजगड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी और बड़कोट तहसील के युवाओं ने भर्ती रैली में प्रतिभाग किया। भर्ती के लिए उक्त तहसीलों से 3202 युवाओं ने ऑन लाइन आवेदन किया था, लेकिन 2744 युवा ही भर्ती में शामिल हुए। जिसमें से 1600 मीटर की दौड़ में र्फि 522 युवा ही सफल हो पाये।
तहसीलवार सेना भर्ती कार्यक्रम
21 दिसंबर को उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील और रुद्रप्रयाग जिले की उखीमठ, जखोली, बसुकेदार तहसील की भर्ती आयोजित की जाएगी। 22 दिसंबर को रुद्रप्रयाग जिले की रुद्रप्रयाग और टिहरी के घनसाली, देवप्रयाग तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। 23 दिसंबर को टिहरी जिले की प्रतापनगर, टिहरी, धनौल्टी, जखनीधार, नरेंद्रनगर तहसील के युवा भर्ती में भाग लेंगे।
24 दिसंबर को टिहरी की कंडीसौड़ गजा, गजा, कंडीसौड़, कीर्तिनगर, और चमोली जनपद के थराली, गैरसैंण, आदिबदी तहसील के युवा जबकि 25 दिसंबर को चमोली जिले के ही जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवल, नारायड़बगड़, जलासू, नंदप्रयाग, घाट तहसील के युवा भर्ती रैली में प्रतिभाग करेंगे।
26 दिसंबर को चमोली की पोखरी और पौड़ी जनपद के पौड़ी, जाखनीखाल, बीरोंखाल तहसील युवा और 27 दिसंबर को लैंसडौन, सतपुली, श्रीनगर तहसील जबकि 28 दिसंबर को थैलीसैंण, धुमाकोट, चैबटाखाल तहसील के युवा अपना भाग्य अजमायेंगे।
29 दिसंबर को कोटद्वार, यमकेश्वर, चाकीसैंण तहसील, 30 दिसंबर को हरिद्वार जिले के रुड़की, हरिद्वार, भगवानपुर तहसील, 31 दिसंबर को हरिद्वार जिले की लक्सर और देहरादून जिले की देहरादून तहसील जबकि 01 जनवरी 2021 को चकराता, विकासनगर, त्यूूणी एवं 02 जनवरी 2021 को ऋषिकेश, डोईवाला, कालसी तहसील के युवा भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे।