मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर अहम बैठक बुलाई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के जिला अधिकारी भी इस बैठक में जुड़े। इस दौरान सीएम धामी ने सुरक्षित और सुगम चारधाम यात्रा के लिए शासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सड़क मार्ग से ग्राउंड जीरो पर यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक के दौरान सीएम धामी ने 31 मई तक वीआईपी दर्शन की व्यवस्था स्थगित करने का फैसला लिया है। सीएम धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षित, स्वस्थ और सुगम यात्रा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश की लाईफ लाईन है, यह यात्रा राज्य की आर्थिकी से भी जुड़ी है।