असम चुनाव: 2022 से पहले पूरा होगा बोडो समझौते में किया वादा: अमित शाह

0

असम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को असम के चिरांग में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2022 तक बोडोलैंड समझौते को पूरा करेगी। शाह ने कहा कि हमने बोडोलैंड समझौता किया और समझौते के तहत दो तिहाई वादे 6 महीने में पूरे कर दिए हैं। कांग्रेस कभी भी हिंसा, आतंकवाद और आन्दोलन समाप्त करना नहीं चाहती थी। हमने डबल इंजन सरकार के माध्यम से असम को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है।

बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान नहीं हो सकता-शाह
शाह ने बदरुद्दीन अजमल के ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला किया। उन्होंने कहा, श्राहुल बाबा आजकल एक पर्यटक के तौर में असम में हैं। वह कहते हैं कि बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान है। आप मुझे बताएं कि क्या अजमल असम की पहचान है या भूपेन हजारिका, उपेंद्र नाथ और शंकर देव। बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान नहीं हो सकता है।

Previous articleसल्ट उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
Next articleसतत विकास लक्ष्य इंडेक्स: शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड का उत्कृष्ट प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here