देहरादून। उत्तराखंड में कल लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा। लोकसभा की पांच सीटों पर कल मतदान होना है। चुनाव की इस रणभेरी में 83 लाख 21 हजार 207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे ही में मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूक करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा के समीक्षा अधिकारी मुकेश हटवाल ने गढ़वाली बोली में एक गीत लिखा और गाया है। इस गीत ‘वोट दे, वोट दे, बिसरी न जै’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए चुनाव आयोग, पूरे देश में आंचलिक बोलियों और भाषाओं में कार्यक्रम तैयार कर रहा है। इस क्रम में प्रदेश में उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने हटवाल का गीत प्रचारित और प्रसारित किया है। यह गीत हटवाल के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है। हटवाल ने गीत के माध्यम से अपील की कि वोट देते समय मतदाता अपने देश, समाज और भविष्य को दिमाग में रख अच्छा जनप्रतिनिधि चुनें। हटवाल के मुताबिक, कन्यादान की तरह ही मतदान भी अहम जिम्मेदारी है। मुकेश हटवाल लंबे समय से गायन, आकाशवाणी से काव्य पाठ और रामलीला में अभिनय से जुड़े हैं।