Atiq Ashraf Murder: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद भारत-नेपाल सीमा में अलर्ट, SSB का चेकिंग अभियान जारी

0

खटीमा। पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मार के हत्या किए जाने के बाद यूपी में जहां अलर्ट है, वहीं भारत-नेपाल सीमा पर भी अलर्ट घोषित किया गया है। पुलिस और बॉर्डर पर तैनात एसएसबी द्वारा लगातार भारत नेपाल सीमा पर गश्त की जा रही है। साथ ही आने-जाने वाले व्यक्ति की सघनता से चेकिंग भी की जा रही है।

 

दरअसल, यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में खुलेआम गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से जहां यूपी में हाई अलर्ट है और धारा 144 लागू कर दी गई है, वहीं उत्तराखंड में भी भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस द्वारा एसएसबी के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर गश्त की जा रही है। साथ ही नेपाल बॉर्डर पर हर आने जाने वाले की साघनता से चेकिंग की जा रही है।

 

वहीं खटीमा सीओ वीर सिंह ने मीडिया को बताया कि भारत नेपाल का बॉर्डर खुला हुआ है जिस कारण यह काफी संवेदनशील है। जिसके चलते पुलिस द्वारा समय-समय पर बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के साथ मिलकर भारत नेपाल सीमा पर गश्त की जाती है। खुला बॉर्डर होने के कारण कभी भी अवांछनीय तत्व भारत में नेपाल की सीमा से प्रवेश कर सकते हैं, इसलिए गस्त की जा रही है। साथ ही हर आने जाने वाले व्यक्ति की पुलिस और एसएसबी द्वारा सगन चेकिंग की जा रही है।

 

Previous articleUttarakhand Weather Update: चढ़ते पारे से मिलेगी राहत, बारिश का अलर्ट जारी
Next articleचीन सीमा को जोड़ने वाला पुल टूटा, बाल-बाल बची ट्रक ड्राइवर की जान, कनेक्टिविटी पर पड़ेगा असर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here