चमोली की मलारी घाटी में हिमस्खलन, आपदा प्रबंधन और BRO मौके पर तैनात, देखें वीडियो

0

चमोली जिले की मलारी घाटी में चीन सीमा के पास हिमस्खलन हुआ है। फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड में है और हिमस्खंलन की घटना की जानकारी जुटाने में लग गया है। वहीं घटना के मद्देनजर सेना व‌ बीआरओ भी मौजूद हैं।
बता दें कि क्षेत्र में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। इस बीच भू धंसाव प्रभावित जोशीमठ ब्लॉक से आगे ये एवलॉन्च आया है। भारत चीन सीमा स्थित मलारी गांव के पास कुंती नाले में ये हिमस्खलन की घटना हुई है। हिमस्खलन का वीडियो आज सुबह करीब साढे 7 बजे का बताया जा रहा है।
मलारी गांव के पास का जो वीडियो सामने आया है, उसमें ग्लेशियर टूटकर कुंती नाले में समाता हुआ दिख रहा है। ये नाला भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले बॉर्डर के सड़क पर है। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं। इस क्षेत्र में एवलॉन्च की यह कोई पहली घटना नहीं है, लेकिन गांव के पास पहली बार यह एवलॉन्च आया है।बता दें कि इस इलाके में आबादी नहीं है और सिर्फ सेना की ही आवाजाही रहती है।

 

Previous articleद्रोपदी का डांडा दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे रोहित…लेकिन नहीं हारी हिम्मत, माउंट किलिमंजारो फतह कर बढ़ाया देवभूमि का मान
Next articleShaheed Diwas 2023: बापू की याद को संजोए हुए है देहरादून का ये आश्रम, आजादी से पहले रखी थी नींव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here