गज़बः शिक्षक का कारनामा, उगाया 7 फुट का धनिया का पौधा

0

चम्पावतः मेहनत और लगन हो तो खेत भी सोना उलगने लगे। ऐसा कारनामा कर दिखाया एक शिक्षक ने। जीआईसी लोहाघाट में जीव विज्ञान के प्रवक्ता और जिला स्काउट गाइड के प्रशिक्षण कमिश्नर श्याम दत्त चैबे ने अपने पाॅलीहाउस में 7 फुट 3 इंच लंबा धनिया का पौधा उगाया। चैबे का यह पौधा लिम्का बुक वल्र्ड रिकाॅर्ड में नामांकित होने के साथ ही गिनीज बुक को भी भेजा गया है।

श्याम चैबे ने अपने छमिनयां स्थित फार्म हाउस में पंत हरितिमा प्रजाति का धनिया लगाया है। उन्होंने बताया कि करीब एक पखवाड़े पहले धनिया के पौधे की लंबाई 6 फुट 11 इंच मापकर इसे लिम्का बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नामांकित किया गया था। लेकिन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डाॅ0 एम.पी.सिंह और एडीओ उद्यान भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने धनिया के पौधे की लम्बाई मापी। एडीओ भूपेंद्र ने बताया कि धनिया पौधे की लंबाई 7 फुट 3 इंच मापी गई ळै। इसके साक्ष्य लेकर सुरक्षित रख लिये गये हैं।

Previous articleविड़म्बनाः पहाड़ में आज भी 72 फीसदी महिलाएं घर के बाहर से ढ़ोती हैं पानी
Next articleकमाल की कूटनीतिः NSA डोभाल की दखल से पीछे हटने पर मजबूर हुआ ड्रैगन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here