नैनीताल में दर्दनाक हादसा, 500 मीटर गहरी खाई में गिरा टैक्सी वाहन, 9 की मौत

0

नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में शुक्रवार की सुबह एक टैक्सी वाहन 500 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में 9लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चालक का नियंत्रण जीप से हट गया जिसके बाद जीप गहरी खाई में जा गिरी।

CM धामी ने जताया दुख

हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं बताया जा रहा है कि जीप में 11 लोग सवार थे। वाहन में सवार लोग पीपलपानी में शामिल होने जा रहे थे। सीएम धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है।

खराब सड़क बनी हादसे का कारण 

ग्रामीणों ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे ये सड़क हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि एक जीप खाई में गिर गई। जीप करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को ग्रामीण रेस्क्यू कर सड़क पर लाए। इन घायलों को अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क सही नहीं होने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

Previous articleChhath Puja 2023: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिन का महापर्व छठ, इस बार की गई है यह खास तैयारियां
Next articleUttarkashi Tunnel Rescue: 24 मीटर तक की गई ड्रिलिंग, इंदौर से मंगवाई जा रही एक और मशीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here