खेत में बाबाः बैलों की जोड़ी के साथ खेत में उतरे बाबा, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

0

हरिद्वारः योग गुरू बाबा रामदेव आज अलग ही भूमिका में दिखे। हमेशा योग मुद्राओं में दिखाई देने वाले बाबा इस बार खेत में बैलों की जोड़ी के साथ नजर आये। इस दौरान बाबा ने हल लगाकर खेत जोता। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। ट्विटर पर जारी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने लिखा है कि मेरा जन्म किसान परिवार में हुआ और कर्म से योगी बन गया। आज स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति जैसे फैमिली डॉक्टर रखता है, वैसे ही फैमिली किसान रखना पड़ेगा।

बाबा ने अपने संदेश में लिखा कि हम जो खेत में डालते हैं वह हमारे पेट में आता हैं। खेत में जो यूरिया, प्रेस्टिसाइड्स, डालते हैं, उससे शाक, अन्न, दूध, घी जो खेत से मिलता है, जहरीला हो गया है। बाबा रामदेव ने आगे लिखा कि इसका एकमात्र समाधान है भारत को तंबाकू, शराब, जंक फूड आदि से बचकर ऑर्गेनिक खेती को अपनाना पड़ेगा। वापस अपनी पुरानी संस्कृति में लौटना होगा। आज पूरी दुनिया में ऑर्गेनिक उत्पादों का महत्व लोग समझ रहे हैं।

फोटो पर खूब ट्रोल हुए बाबा
सोशल मीडिया पर फोटो डालते ही बाबा खूब ट्रोल हुए। हालांकि, कई उनके समर्थन में भी उतरे। ट्वीट पर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा गया है कि वह व्यवसाय पर बात न करें, पहले विदेशी बैंकों में जमा सभी काले धन को वापस लाए। जैसा कि आपने वादा किया था। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि महाराज सरकार से ये बोलते क्यों नहीं कि तंबाकू बैन करवा दें। एक यूजर ने तो बाबा से तंबाकू से होने वाले नुकसान का वैज्ञानिक प्रमाण ही मांग लिया। हालांकि, बाबा के समर्थन में एक यूजर ने ट्वीट किया, भारत में ऋषि कर्म और कृषि कर्म की संस्कृति को सर्वाधिक गौरव दिया जाता रहा है। कृषि को समृद्धि और सम्मान मिले इसके लिए देश की बड़ी हस्तियों को भी स्वयं खेती का अनुभव करना चाहिए। व

Previous articleकोविड-19: सचिवालय में कोरोना की दस्तक, मीडियाकर्मी समेत बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी
Next articleसीमा विवादः लेह दौरे पर आर्मी चीफ, तैयारियों का जायजा लेंगे नरवणे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here