Badrinath Dham Yatra 2024: कल खुुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, पहली बार दिखेगा यह नजारा

0

चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। अक्षय तृतीय के अवसर पर केदारनाथ, यमुनोत्री-गंगोत्री धाम के कपाट खुल चुके हैं। अब रविवार 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जांएगे। सुबह छह बजे विधिविधान के साथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। अगले छह माह तक भक्‍त यहां भगवान बदरीश के दर्शन कर सकेंगे। बदरीनाथ धाम की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

सुनाई देगी होमगार्ड विभाग के मस्कबाजे की धुन

वहीं इस वर्ष कपाट खुलने के मौके पर सेना की बैंड धुनों के साथ ही पहली बार उत्तराखंड होमगार्ड विभाग के मस्कबाजे की धुन भी श्रद्धालुओं को सुनाई देगी। चमोली होमगार्ड के प्रभारी कमांडेंट दीपक कुमार भट्ट ने बताया कि होमगार्ड कमांडेंट जनरल केवल खुराना की पहल पर होमगार्ड के जवानों की मस्क बाजे की टीम तैयार की गई है। जो देहरादून में आयोजित कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी है।

पहली बार होगा ऐसा

ऐसे में पहली बार विभाग ने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर टीम के प्रदर्शन की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि टीम की ओर से कपाट खुलने के साथ ही 12 से 14 मई तक धाम में मस्क बाजा की प्रस्तुति दी जाएगी।।

Previous articleचारधाम यात्रा पर जाने वालों के लिए जरूरी खबर, यह रहेगा चारधामों का रूट प्लान
Next articleसीएम धामी से मिले कांग्रेस विधायक बेहड़, बोले- मेरा मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, इलाज करा दे सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here