बैंक हड़ताल: निजीकरण के विरोध में दो दिन ठप रहेंगे बैंक, हड़ताल पर बैंक कर्मी

0

देहरादूनः राष्ट्रीयकृत बैंकों को निजी हाथों में सौंपने के केंद्र सरकार के निर्णय के विरोध में बैंक कर्मी देशव्यापी आंदोलन पर उतर आये हैं। बैंक कर्मी दो दिन हड़ताल पर हैं। इस आंदोलन के समर्थन में उत्तराखंड में भी सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इसके चलते दोनों दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल ने बताया कि बैंक कर्मचारी अपने-अपने जिलों में प्रदर्शन करेंगे। देहरादून में सोमवार को बैंक कर्मचारी सुबह दस बजे एस्लेहॉल चैक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के बाहर एकत्र होंगे। इसके बाद एस्लेहॉल चैक से गांधी पार्क, कुमार स्वीट शॉप होते हुए घंटाघर तक रैली निकाली जाएगी। घंटाघर में प्रदर्शन के बाद रैली इसी रूट से वापस एस्लेहॉल चैक पहुंचेगी। रैली में शामिल कर्मचारी केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में स्लोगन लिखी तख्ती लिए होंगे। समदर्शी बड़थ्वाल ने बताया कि विरोध स्वरूप प्रदर्शनकारी काली शर्ट और टोपी पहनेंगे। वहीं, अखिल भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक अधिकारी महासंघ (उत्तराखंड) के सचिव इंद्र परमार ने बताया कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए कर्मचारी इंद्रलोक होटल के पास केनरा बैंक अनिकांत पैलेस में एकत्र होंगे। वहीं पर प्रदर्शन किया जाएगा।

Previous articleकैबिनेट ब्रेकिंग: तीरथ कैबिनेट का पहला फैसला
Next articleउत्तराखंड: मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर गहरा मंथन, मंत्रियों को सताने लगी चिंता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here