अगर आप भी बुक करते हैं ऑनलाइन अपॉइंटमेंट तो सावधान! कहीं हो न जाएं ठगी का शिकार, पढ़िए पूरी खबर

0

आए दिन साइबर ठग लोगों को ठगने का नए तरीके इजाद‍ करते हैं। अब साइबर ठग मरीजों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। दरअसल, उत्‍तराखंड में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें हॉस्पिटल का ऑनलाइन अप्‍वाइंटमेंट लेने पर उपभोक्‍ता के बैंक खाते से हजारों रुपए का फ्रॉड किया जा रहा है। इसलिए अगर आप भी डॉक्‍टर का ऑनलाइन अप्‍वाइंटमेंट लेने की सोच रहे हैं तो पहले यह खबर ध्‍यान से पढ़ लें।

ताजा मामला रुद्रपुर में रिपोर्ट किया गया है। डॉक्टर के अप्‍वाइंटमेंट के लिए लिंक पर क्लिक करना प्रीत विहार निवासी व्यक्ति को महंगा पड़ गया। लिंक पर क्लिक करने के बाद उनके खाते से 91 हजार रुपये निकल गए। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक प्रीत विहार निवासी तौकीर अहमद ने सौंपी तहरीर में कहा है कि दिसंबर, 2022 में उन्हें किसी कारणवश डॉक्टर का अप्‍वाइंटमेंट लिया था। इसके लिए उनके मोबाइल पर एक लिंक आया। उन्होंने उस पर क्लिक किया। जहां उन्हें पांच रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। पांच रुपये ट्रांसफर करने के बाद उनके खाते से 91 हजार रुपये निकल गए। इसका पता चलते ही तौकीर ने बैंक पहुंचकर जानकारी ली और साइबर थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया।

इधर, तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग पर केस दर्ज कर लिया है। एसएसआइ अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि अज्ञात साइबर ठग पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleप्रदेश के इन जिलों में आज भी बारिश के आसार, जानें आने वाले दिनों में अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Next articleउत्तराखंड में नहीं थम रहा दरारें पड़ने का सिलसिला, यहां एक के बाद एक तीसरा पर्यटक स्थल हुआ बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here