ड्यूटी से घर लौट रहे एम्स ऋषिकेश में तैनात नर्सिंग स्टाफ पर मधुमक्खियों का हमला, हालत गंभीर

0

ऋषिकेश। ऋषिकेश एम्स में कार्यरत एक नर्सिंग स्टाफ पर उस समय मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जब वह अपने घर जौलीग्रांट लौट रहा था। मधुमक्खियों के हमले में घायल नर्सिंग स्टाफ का नाम राहुल है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। राहुल को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर चिकित्सक उसके उपचार में जुटे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब 2:30 बजे एम्स में नर्सिंग आफिसर के पद पर तैनात राहुल नौटियाल उम्र 26 वर्ष निवासी जौलीग्रांट, अपने घर लौट रहा था। तभी ऋषिकेश देहरादून स्टेट हाइवे वन विभाग चौकी से कुछ दूरी पर ही स्कूटी सवार राहुल नौटियाल पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने वाहन वहीं खड़े कर दिए। कुछ लोग ने इस युवक की मदद करनी चाही, मधुमक्खियां कार सवार इन व्यक्तियों के कार में भी घुस गई। 108 सेवा की मदद से राहुल को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट लाया गया।

अठुरवाला जौलीग्रांट निवासी राहुल के पिता ओमप्रकाश नौटियाल ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल की इमरजेंसी में राहुल के शरीर से चिकित्सकों ने मधुमक्खी के करीब 300 डंक निकालें हैं। उसके कान के भीतर से भी जिंदा मधुमक्खी निकाली गई। उसकी हालत गंभीर बनी है राहुल को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वन विभाग चौकी में तैनात वन कर्मियों को घटना की जानकारी दी गई। नागरिकों के मुताबिक मोबाइल पर बातचीत में व्यस्त इस कर्मचारी ने मदद करना तो दूर उल्टा यह जवाब दिया कि कोई बात नहीं यह व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा बेहोश हो जाएगा। नागरिक संबंधित क्षेत्र में आग से धुआं पैदा कर मक्खियों को भगाने की मांग कर रहे थे।

Previous articleUKPSC Exam: अब हर साल होगा PCS का एग्जाम, पढ़ें पूरा अपडेट
Next articleउत्तराखंड में इस बार कम बारिश, गहरा सकता है पेयजल संकट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here