भगत दा ने ली हरदा पर चुटकी, बोले- नहीं रखूंगा एक घंटे का मौन

0

देहरादून। देहरादून। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के राज्यपाल पद और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। जिन पर विराम लगाते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने आज मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात रखी। पूर्व राज्यपाल ने सभी संभावनाओं को दरकिनार करते हुए कहा कि वह सक्रिय राजनीति से 2 महीने पहले ही बहुत दूर हो चुके हैं और उन्हें किसी भी तरह के पद की लालसा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया है।

बता दें कि शुक्रवार को भगत सिंह कोश्यारी देहरादून में आयेजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उनकी सबसे पहले इच्छा उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने की है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्र निर्माण में मेरा योगदान हमेशा रहेगा इसके लिए पार्टी से जुड़ा रहना जरूरी नहीं है। इसके साथ ही अपने राजनीतिक सफर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वो राजनीती से खुद को दूर रखना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि हरीश रावत बहुत अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन मैं अब हरीश रावत की तरह कभी भी 1 घंटे का मौन नहीं रखूंगा।

Previous articleपिछले एक सप्ताह में नहीं मिला कोई भी कोविड पॉजिटिव, शून्य हुई कोरोना मरीजों की संख्या
Next articleरामपुर तिराहा कांड़: 23 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here