Big Breaking: बजट सत्र में पहली बार कांग्रेस के सभी विधायक निलंबित

0

उत्तराखंड बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई। कार्यवाही से पहले विधानसभा भवन के मुख्य गेट पर कांग्रेस के विधायकों ने गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान की मांग को लेकर हाथों में गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के तेवर तल्ख नजर आए। सबसे पहले विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया।

वहीं सदन में विशेषाधिकार हनन के मामले में विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कुछ विधायक स्पीकर के सामने टेबल में चढ़ गए और कागज के गोले बनाकर पीठ की तरफ फेंकने लगे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने कांग्रेस के सभी विधायकों को आज की कार्यवाई के लिए निलंबित किया गया। आपको बता दे इस सत्र में पहली बार विधायक निलंबित हुए हैं। वित्त मंत्री प्रेम अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष ने जिस तरह का रवैया सदन में अपनाया वो बिलकुल ठीक नहीं है।

Previous articleउत्तरकाशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत ग्रामाणों से करेंगे बातचीत
Next articleरैणी आपदा में लापता लोगों की तलाश को लेकर याचिका पर सुनवाई, केंद्र और राज्य से जवाब तलब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here