Breaking: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज फाइटर जेट क्रैश

0

मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचा व दल पहुंच गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बातचीत की है।

 

मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है। जो यह देखेगी कि क्या दोनों विमान आपस में टक्कर से दुर्घटना ग्रस्त हुए हैं या फिर किसी और कारण से। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के दौरान सुखोई 30  में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। बताया जा रहा है कि 2 पायलट सुरक्षित हैं जबकि एयरफोर्स का एक हेलिकॉप्टर तीसरे पायलट की लोकेशन पर पहुंच रहा है।

 

Previous articleचमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को हटाने पर सियासत गर्म, करन माहरा बोले- ये बदले की कार्रवाई
Next articleनौ साल बाद अपने मंदिर में विराजमान हुईं चारधाम की रक्षक ‘मां धारी देवी’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here