Big breaking:पहाड़ में कहां से आया पाकिस्तान का झंडा, जांच में जुटी खुफिया ऐजेंसी

0

देहरादून : उत्तराखंड की शांत वादियों में पाकिस्तान का झंडा मिलना चौंकाने वाला है। इस घटना ने खुफिया एजेंसियों को सोचने को मजबूर कर दिया है। दरअसल उत्तरकाशी के चिन्यालीसौंड के तुलियाडा में पकिस्तान का झंडा – लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा गैस के गुब्बारों के साथ झाड़ियों में गिरा मिला।

केंद्रीय और राज्य की सभी ख़ुफ़िया एजेंसियां तत्काल इस खोज में जुट गई हैं कि आखिरकार दो भाषाओं में लिखा पाकिस्तानी झंडा गैस के गुब्बारों के सहारे क्या सीमा पार से यहाँ इतनी दूर पहाड़ों में आ सकता है या कहीं ऐसा तो नहीं कि पहाड़ से ही ये सब छोड़ा गया हो और पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ISI ने यहाँ भी घुसपैठ कर ली हो।

सूत्रों के मुताबिक राज्य व केंद्रीय खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई डीआईजी गढ़वाल करण सिंह के मुताबिक मामले में जिले से टीम को उक्त स्थान पर भेज कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

Previous articleउत्तराखंड: 139 महिला कांस्टेबल सहित 786 को नए साल का तोहफा, बने हेड कांस्टेबल
Next articleनास्त्रेदमस ने 2023 के लिए की ये 5 मुख्य भविष्यवाणियां, पढ़िए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here