बड़ा फैसलाः सीएम योगी ने सीबीआई को सौंपा हाथरस प्रकरण

0

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस प्रकरण पर एक्शन लेने के बाद जांच अब सीबीआइ को सौंप दी है, जिसके आदेश जारी कर दिये हैं। मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से ट्वीट कर सीबीआइ जांच कराने की जानकारी दी गई है। सीएम योगी ने कहा कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और इससे जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से सीबीआइ जांच की सिफारिश की गई है। योगी सरकार की ओर से सीबीआइ जांच का आदेश ऐसे वक्त आया जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका वाड्रा मृत पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने यहां पर पीड़िता के परिवार से बंद कमरे में करीब एक घंटे तक मुलाकात की।

मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से सीबीआइ जांच की सिफारिश की जानकारी देने के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ट्वीट कर कहा कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबाआइ) के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही है। इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।

Previous articleकोरोना अपडेटः 50 हजार पार हुआ उत्तराखंड में संक्रमितों का आंकड़ा, आज मिले 503 पाॅजिटिव
Next articleUPSC EXAM: आयोग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, हिन्दी में बड़ी चूक पर गुस्साए छात्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here