- मूल दस्तावेज नहीं उपलब्ध करा सकेए बोर्ड ने एक अंतिम मौका दिया
- चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारियों के 1455 पदों के लिए हुई है भर्ती
देहरादून: चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारी की भर्ती में शामिल 166 अभ्यर्थियों को अनर्ह घोषित कर दिया गया है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों को एक अंतिम अवसर दिया है। यह अभ्यर्थी 19 से 30 नवंबर शाम पांच बजे तक अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड ने बीती 11 मार्च को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कालेजों व स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी में नर्सिंग अधिकारी (पुरुष व महिला) के 1455 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। यह भर्ती वर्षवार योग्यता क्रम यानी वरिष्ठता के आधार पर की जा रही है।
जिसके तहत बीती नौ जुलाई से 16 अगस्त और फिर 11 नवंबर को आवेदकों के अभिलेख सत्यापन किए गए। लेकिन अभिलेख सत्यापन में कुछ अभ्यर्थियों ने विज्ञापन में उल्लेखित मापदंडों को पूरा नहीं किया। वह अर्हता संबंधी या श्रेणी.उप श्रेणी का प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करा पाए। चयन बोर्ड ने ऐसे 166 अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर डाल दी है। क्योंकि बोर्ड द्वारा उन्हें अनर्ह घोषित कर दिया गया है।
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजय जुयाल ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्मोलाधारक के 89, नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्रीधारक के 34, नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्मोलाधारक के 30 व नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिग्रीधारक के 13 अभ्यर्थी अनर्ह घोषित किए गए हैं।
यह अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं या उपलब्ध नहीं कराए हैंए उन्हें स्वयं वांछित दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित होना होगा। निधारित तिथि के उपरांत किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।