बड़ी खबर : LOC पर 3 जवान शहीद, गश्त के दौरान हुआ हादसा

0

जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में गहरी खाई में गिरने से भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। मृतकों में एक जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर (JCO) भी हैं। भारतीय सेना ने बुधवार को इस हादसे की जानकारी दी है। सेना ने बताया कि तीनों जवान फिसलकर गहरी खाई में गिर गए थे।

आर्मी ने बताया कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब जवान LOC के पास गश्त कर रहे थे। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि जेसीओ और दो अन्य रैंक के जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे, तभी तीनों खाई में गिर गए। श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट कर कहा, “एक नियमित ऑपरेशंस टास्क के दौरान एक जेसीओ और दो ओआर का दल गहरी खाई में गिर गया। रास्ते पर बर्फ गिरी हुई थी।” सेना ने बताया कि तीनों जवानों का शव बरामद कर लिया गया है।

Previous articleड्रोन टेक्नोलॉजी का सफल ट्रायल,देहरादून से उत्तरकाशी पहुंची 400 डोज वैक्सीन
Next articleगुल्लक कार्यक्रम के जरिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख, ग्राम्य विकास विभाग ने शुरू की अनूठी पहल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here