पौड़ी: जिला मुख्यालय के बाहर चिह्नित राज्य आंदोलनकारी मंच से जुड़ी दो महिलाएं एक पेड़ पर चढ़ गई हैं। उनका कहना है कि वे पिछले एक माह से अधिक से समय से आंदोलनरत हैं। शासन-प्रशासन से लगातार अन्य आंदोलनकारियों की भांति पेंशन की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
आंदोलनरत महिलाओं के पेड़ पर चढ़ने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर कोतवाली से पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं, जिला कार्यालय के बाहर मंच से जुड़ी अन्य महिलाएं नारेबाजी कर धरने पर बैठ गई हैं। मंच की बीरा भंडारी का कहना है कि उन्हें परिचय पत्र निर्गत किए गए हैं। अगर उनका चयन गलत हुआ है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।