रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में परिषद की ओर से परीक्षा परिणाम जारी किया गया। परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध होगा।
हाईस्कूल की परीक्षा में 77.74 फीदसी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 82.63 रहा। शिक्षा मंत्री ने टॉपर्स को बधाई दी है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 का कुल परीक्षाफल 82.63 फीसदी रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा जबकि हाईस्कूल परीक्षा-2022 का कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा। दोनों बोर्ड परीक्षाओं में बालकों के मुकाबले बालिकाओं ने ज्यादा अंक हासिल किये।
हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिल्सवाल ने कुल 99 प्रतिशत अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जबकि इण्टरमीडिएट परीक्षा में एस.वी.एम.आई.सी. मायापुर, हरिद्वार की छात्रा कु0 दिया राजपूत ने कुल 97 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www. ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
इस मौके पर स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. आर. के.कुंवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।