नयी दिल्लीः वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन ने एक बार फिर से यथास्थिति को बदलने की कोशिश की। सिक्किम के ना कूला में तीन दिन पहले भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई है। बताया जा रहा है कि चीनी सैनिक भारतीय इलाके की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने उन्हें खदेड़ा। वहीं, इस झड़प में चीन की पीएलए के 20 सैनिक जख्मी हो गए।
भारतीय जवानों ने एलएसी से सटे नाकू ला सेक्टर में शनिवार दोपहर घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को वापस खदेड़ दिया। इस दौरान झड़प के चलते चीन की पीएलए के 20 सैनिक जख्मी हो गए। दोनों तरफ के जवानों के बीच हाथापाई हुई, किसी तरह के हथियार का इस्तेमाल नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि शनिवार को सिक्किम के नाकू ला सेक्टर में चीनी सेना ने एलएसी की यथास्थिति को बदलने की कोशिश की थी। उसके कुछ सैनिक भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे लेकिन खराब मौसम की स्थिति के बावजूद मुस्तैदी से डटे जवानों ने चीनी सैनिकों को रोक लिया।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, स्थानीय फॉर्मेशन कमांडर स्तर पर मामले को उसी दिन सुलझा लिया गया। बता दें कि नाकू ला काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है जिसका मतलब है कि इस क्षेत्र की संवेदनशीलता के चलते इस क्षेत्र में आपसी टकराव की स्थिति भी आ सकती है।