बड़ी ख़बर: पटवारी भर्ती निरस्त, आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

0

हरिद्वार। पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आने पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पूरी भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। अब इस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। पटवारी, लेखपाल भर्ती परीक्षा निरस्त होने से इस परीक्षा में शामिल हुए 114071 अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। पटवारी, लेखपाल के 563 पदों पर आठ जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया गया था।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बीते अक्तूबर को नोटिफिकेशन जारी कर पटवारी, लेखपाल के 563 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इस भर्ती परीक्षा के लिए 158210 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। आयोग के अनुसार पटवारी, लेखपाल भर्ती परीक्षा में 114071 अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे। जबकि 44139 अभ्यर्थी इस परीक्षा में गैरहाजिर रहे थे। प्रदेश के 13 जनपदों में 598 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

Previous article#joshimath : ढहाए जा रहे मलारी इन और माउंट व्यू होटल
Next articleउत्तराखंडः धामी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, जोशीमठ को लेकर हो सकते हैं बड़े फैसले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here